कासगंज: मौसम ने ली अंगड़ाई...हर घर बीमारी दस्तक देने आई !

जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को पहुंचे 2348 मरीज

कासगंज: मौसम ने ली अंगड़ाई...हर घर बीमारी दस्तक देने आई !

कासगंज, अमृत विचार। मौसम में तेजी से बदलाव को लेकर बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं बीमारियों की चपेट में आ रही है। ऐसे में लोगों को सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों को अस्पताल पहुंचा रही है। सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों को आ रही है। इस समय दिन में धूप रात में हल्की ठंड लग रही है। इसके कारण लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या में एक साथ दोगुना बढोत्तरी हुई है। सोमवार को जिलाअस्पताल की ओपीडी में 2348 मरीज पहुंचे। 

बदलते मौसम के दौर में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। फाल्गुनी हवाओ के बीच मौसम में गर्माहट बढ़ती जा रही है। दिन का तापमान बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इस बीच रात को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा रहा है। तापमान में एक साथ अंतर के कारण लोगों में सर्दी,जुकाम, बुखार, सांस के अलावा गले में दर्द और थकान जैसी बीमारियां बनने लगी है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर दिनेश चंद्र  ने बताया कि तापमान के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पता है। उन्होंने बताया कि इस बदलते मौसम में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है । ऐसे में सर्दी, जुकाम, बुखार की परेशानी आम  बात है। बदलते मौसम में वायरल बुखार  के मामले बढ़ गए हैं। इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजु्र्गो को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कभी सर्दी और कभी गर्मी का मौसम होने के कारण 

बरतें यह सावधानियां 
खान-पान पर ध्यान दें पोष्टिक आहार लें, इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पर्याप्त पानी पीना चाहिए। विटामिन सी वाले फल जैसे संतरा नींबू का ज्यादा सेवन करें।

ओपीडी पर एक नजर
-कुल पर्चे 2348
-बुखार के मरीज 378
-सांस मरीज 365
-डायरियां के मरीज 96
-सर्दी के मरीज 345

ये भी पढ़ें - कासगंज: रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, गेटमैन की लापरवाही से एंबुलेंस और कार फंसी!