Bareilly: मकान का इकरारनामा कराकर मां-बेटे ने हड़प लिए 14 लाख...रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। मकान का इकरारनामा कराकर मां-बेटे ने एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये हड़प लिए। आईजी डॉ. राकेश सिंह के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर के मुंशीनगर क्षेत्र के बड़ी विहार निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन निवासी प्रीतम कौर और उनके बेटे सुखवंत सिंह का एक मकान ब्रह्मपुरा पूर्वी रेजीडेंसी गार्डन में है। प्रीतम कौर और सुखवंत सिंह मकान बेचना चाह रहे थे। 15 लाख रुपये में मकान का सौदा तय हो गया। आरोप है कि मां-बेटे ने उनसे 14 लाख रुपये लेकर 6 जुलाई 2020 को इकरारनामा किया। कुछ दिन बाद बैनामा कराने को कहा, मगर बाद में प्रीतम कौर और सुखवंत सिंह टालमटोल करने लगे।
आरोप है कि 12 फरवरी को सुखवंत सिंह अपने साथियों के साथ उनके आवास पर आए और बैनामा कराने, रुपये देने से इन्कार कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने थाना इज्जतनगर में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब आईजी को शिकायती पत्र दिया।
ये भी पढ़ें - Bareilly: हादसे रोकने को डिवाइडर और टर्न वाली जगह रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश