अयोध्या: रुदौली में फर्जीवाड़ा, मुर्दे भी लेते रहे किसान सम्मान निधि

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। खेतिहर किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस योजना का लाभ मुर्दे उठाते रहे। साथ ही वे लोग भी दो-दो हजार तीन किश्तें लेते रहे, जिनके नाम एक इंच भूमि तक नहीं है। राजस्व सत्यापन में …
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। खेतिहर किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस योजना का लाभ मुर्दे उठाते रहे। साथ ही वे लोग भी दो-दो हजार तीन किश्तें लेते रहे, जिनके नाम एक इंच भूमि तक नहीं है।
राजस्व सत्यापन में खुलासा हुआ है कि रुदौली तहसील क्षेत्र के कुल 69422 जिन कृषकों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा जाता रहा है। उनमें 7637 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं। इनमें कुछ मृतक हो चुके हैं, बाकी अधिकांश वे लोगों के नाम शामिल हैं, जो भूमिहीन हैं। उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना की सूची का सत्यापन राजस्व टीम से कराया गया है, जिनमें कुल संख्या में से 11 फीसदी अपात्र पात्र गए हैं। इनमें तमाम लाभार्थियों के भूमि का ब्यौरा नहीं मिल ही नहीं पा रहा है तो तमाम मृतक हो चुके हैं। इसका एक बार पुन: सत्यापन कराया जाएगा।
असल में किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त किसानों के खाते में अगले सप्ताह पहुंचने वाली है। इससे पहले सत्यापन का काम पूरा करा लिया गया है। रुदौली में लेखपालों ने कम्प्यूटर सिस्टम का सहारा लेकर एक-एक लाभार्थियों का ब्यौरा तलाशा। इनमें ज्यादातर के नकल खतौनी राजस्व भूलेख साइट या अभिलेखीय दस्तावेजों में नहीं मिले हैं। यह रिपोर्ट कृषि विभाग को भेजा जा चुकी है।
ये भी पढ़ें-दीपोत्सव से पहले बाईपास दुरुस्त कराएं :लल्लू