बरेली: शिया समुदाय ने मनाया पैगंबर-ए-इस्लाम की विलादत का जश्न
बरेली, अमृत विचार। शिया समुदाय द्वारा शुक्रवार को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत का जश्न मनाया गया। घरों में चिराग रोशन किए गए। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए- हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि इस मौके पर महफिल इमाम-ए-जुमा शम्सुल हसन खां के नेतृत्व में शिया जामा मस्जिद किला में आयोजित हुई, …
बरेली, अमृत विचार। शिया समुदाय द्वारा शुक्रवार को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत का जश्न मनाया गया। घरों में चिराग रोशन किए गए। आल इंडिया गुल्दस्ता-ए- हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि इस मौके पर महफिल इमाम-ए-जुमा शम्सुल हसन खां के नेतृत्व में शिया जामा मस्जिद किला में आयोजित हुई, जिसमें हुजूर की शान में कलाम पेश किए गए।
घरों के अंदर खुशी का माहौल रहा। रात के वक्त घरों व इमामबाड़ों में नियाज नज्र के साथ चिरागा किया गया। उन्होंने बताया कि एक महफिल शनिवार को अंजुमन आल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी की ओर से इमामबाड़ा वसी हैदर में रात 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें शब्बीर वारसी कलकत्ताई शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – बरेली: कर्मचारियों के पास है टैक्स का पासवर्ड, सेटिंग करो, टैक्स माफ करवा लो