बरेली: घर से भागीं चार किशोरियां पदमावत एक्सप्रेस से बरामद, अमेठी में हुई थी किशोरियों के अपहरण की शिकायत

बरेली: घर से भागीं चार किशोरियां पदमावत एक्सप्रेस से बरामद, अमेठी में हुई थी किशोरियों के अपहरण की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी बरेली जंक्शन को बुधवार देर रात सूचना मिली कि अमेठी की चार किशोरियों को अपहरण कर पदमावत एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा है। जैसे ही ट्रेन पहुंची बरेली जंक्शन पहुंची तो जीआरपी ने पूरी ट्रेन में सर्च किया। चारों किशोरियां ट्रेन की सामान्य बोगी में सफर करती हुई मिलीं। जिन्हें …

बरेली, अमृत विचार। जीआरपी बरेली जंक्शन को बुधवार देर रात सूचना मिली कि अमेठी की चार किशोरियों को अपहरण कर पदमावत एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा है। जैसे ही ट्रेन पहुंची बरेली जंक्शन पहुंची तो जीआरपी ने पूरी ट्रेन में सर्च किया। चारों किशोरियां ट्रेन की सामान्य बोगी में सफर करती हुई मिलीं। जिन्हें सकुशल स्टेशन पर उतार लिया गया। किशोरियों ने बताया कि वह घर से नाराज होकर भागी हैं। बरेली जंक्शन जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की रात उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली की चार किशोरियों का अमेठी से अपहरण कर पदमावत एक्सप्रेस ले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – बरेली: इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रूपयों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उनके परिजनों ने अमेठी के संग्राम पुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना मिलने के बाद जीआरपी स्टाफ ट्रेन के आने का इंतजार करने लगा। रात करीब 1.30 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो किशोरियां ट्रेन की सामान्य बोगी में मिलीं। ट्रेन से उतारकर चारों को थाने लाया गया। यहां उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे परिवार द्वारा की जाने वाली मारपीट से तंग आ चुकीं थीं।

इसलिए अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कामकाज की तलाश में दिल्ली जाने का फैसला लिया। वहीं अमेठी के संग्राम पुर थाने की पुलिस भी गुरुवार को बरेली जंक्शन पहुंच गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – बरेली: IAF ‍ने आसमान में दिखाया अपना जलवा, पराक्रम देख लोग बोले ‘जय हिंद की सेना’