Karnataka Hijab Row : ‘लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो आवारगी बढ़ेगी’, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान

संभल। उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़कियां बेपर्दा होकर घूमेंगी और आवारगी बढ़ने से हालात बिगड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सारा माहौल बीजेपी का बिगाड़ा हुआ है। हिजाब पर बैन …
संभल। उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़कियां बेपर्दा होकर घूमेंगी और आवारगी बढ़ने से हालात बिगड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सारा माहौल बीजेपी का बिगाड़ा हुआ है। हिजाब पर बैन लगता है तो न सिर्फ इस्लाम को बल्कि समाज को भी नुकसान होगा। हमें उम्मीद है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सही फैसला करेगा।
‘माफी मांगे शफीकुर्रहमान’
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा की प्रतिक्रिया आई है। मोहसिन रजा ने उनके बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वह देश की लड़कियों को पढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। वह तालिबानी समर्थक रहे हैं। दुर्भाग्य से वह संसद के सदस्य हैं, जो इस तरह की भाषा बोलते हैं। मोहसिन रजा ने पूछा कि क्या आप इस्लामिक कल्चर लेकर आना चाहते हैं?
अनिल विज का ट्वीट
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिजाब पर विवादित ट्वीट किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जिन पुरुषों का महिलाओं को देखकर मन मचलता था, उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया। आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी। परंतु सजा महिलाओं को दी गई, उनको सिर से लेकर पांव तक ढक दिया। यह सरासर नाइंसाफी है। पुरुष अपना मन मजबूत करे और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें।
जिन पुरुषों का महिलाओ को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया । आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी परंतु सजा महिलाओं को दी गई उनको सिर से लेकर पांव तक डाक दिया। यह सरासर नाइंसाफी है । पुरुष अपना मन मजबूत करे और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) October 13, 2022
‘हम दो-हमारे दो तक लाओ’
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। ओवैसी ने कहा था कि देश में मुसलमानों की आबादी गिर रही है। इस पर विज ने कहा कि अगर आबादी गिर रही तो अच्छा है परंतु इसे और गिराओ, इसको हम दो-हमारे दो तक लाओ।
विवादित बयानों के लेकर सुर्खियों में रहते हैं सपा सांसद
इससे पहले सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा था कि ‘औलाद पैदा करने का ताल्लुक इंसान से नहीं कुदरत और अल्लाह से है। अल्लाह-ताला जब किसी बच्चे को पैदा करने का इरादा करता है तो उसके साथ ही उसके खाने का इंतजाम भी करता है।
ये भी पढ़ें : हिजाब विवाद जारी…सुप्रीम कोर्ट में मतभेद भारी, जजों की राय अलग, बेंच ने कहा- उचित फैसले के लिए ये मामला CJI के पास भेजा जाए