31 मार्च तक टैक्स चुकाने पर 40 व्यापारियों का ब्याज माफ होगा

अमृत विचार, नैनीताल। नैनीताल शहर के 40 व्यापारियों को राज्य कर (जीएसटी) विभाग की अर्थदंड और ब्याज माफी योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इनमें से 16 व्यापारी पहले ही जीएसटी जमा कर चुके हैं, शेष को 31 मार्च तक टैक्स जमा करना होगा। जीएसटी की अर्थदंड और ब्याज माफी योजना के तहत व्यापारियों को तीन वर्षों का केवल जीएसटी रिटर्न का ही पैसा चुकाना होता है।
योजना के तहत 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में जिन व्यापारियों ने जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं किया है, वह यदि 31 मार्च तक रिटर्न दाखिल कर देते हैं, तो उन्हें अर्थदंड व ब्याज नहीं चुकाना होगा। नैनीताल में इस योजना के दायरे में 40 व्यापारी आ रहे हैं। 16 व्यापारियों ने टैक्स किस्तों में जमा किया है। शेष 24 व्यापारियों के पास इस योजना के लाभ के लिए केवल 31 मार्च तक का है।
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त चंद्र प्रकाश त्रिवेदी ने सभी व्यापारियों से समय पर जीएसटी रिटर्न फाइल कर लेने की अपील की है। बताया कि अब तक 16 व्यापारियों ने टैक्स का 17 लाख रुपये विभाग में जमा कर दिया है। शेष व्यापारियों के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि है। इस अवधि में रिटर्न दाखिल न करने पर उनका जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।