आज से 25 मार्च तक बंद रहेगा काठगोदाम का वैली ब्रिज
On
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार : काठगोदाम स्थित वैली ब्रिज पर 19 से 25 मार्च तक कुल सात दिन तक आवाजाही ठप रहेगी। इस अवधि में ब्रिज की मरम्मत की जाएगी।राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के ईई के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87 पर काठगोदाम में वैली ब्रिज है।
इस ब्रिज की बैक प्लेट्स को खोल कर फिर से लगाया जाना है ताकि पुल पर आवागमन के दौरान वाहनों को कोई खतरा नहीं हो। ब्रिज की मरम्मत में छह सात दिन का समय लगेगा। इस वजह से 19 से 25 मार्च तक ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।