ईद मिलादुन्नबी : जिलाधिकारी पहुंचे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम

ईद मिलादुन्नबी : जिलाधिकारी पहुंचे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम

अमृत विचार,लखनऊ। कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने के मकसद से छूटे हुए रूटों को भी स्मार्ट सिटी की ओर से कवर किया जाए। पूरे साल में कौन-कौन से क्षेत्र से कौन-कौन से जुलूस आयोजन होते हैं। उसका पूरा खाका नगर निगम को मुहैया कराया जाए। यह बात जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ईद मिलादुन्नबी को निकलने वाले …

अमृत विचार,लखनऊ। कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने के मकसद से छूटे हुए रूटों को भी स्मार्ट सिटी की ओर से कवर किया जाए। पूरे साल में कौन-कौन से क्षेत्र से कौन-कौन से जुलूस आयोजन होते हैं। उसका पूरा खाका नगर निगम को मुहैया कराया जाए। यह बात जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ईद मिलादुन्नबी को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे-सहाबा के मद्देनजर रविवार को स्मार्ट सिटी स्थित इंटीग्रेटेड टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आइटीएमएस)कंट्रोल रूम का जायजा लेने के दौरान कही।

कंट्रोल रूम पहुंच उन्होंने आईटीएमएस प्रभारी से पूरा डाटा भी मांगा। आईटीएमएस कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 155 चौराहों पर डिटेक्टर कैमरे, 27 चौराहों पर सर्विलांस, वायलेंस कंट्रोल व 20 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है। जुलूस के सभी रूटों को अभी यहां से मॉनिटर नहीं किया जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उसका पूरा आंकलन करते हुए नगर निगम को सूची मुहैया कराई जाए। ताकि अगले चरण में ऐसे सभी चौराहों, रूटों को कवर किया जा सके और एक ही स्थान से शहर के सभी आयोजनों की एक साथ मॉनिटरिंग की जा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले चरण में जहां अव्यवस्था होने की सम्भावना हो, अतिसंवेदनशील क्षेत्र, अति महत्वपूर्ण क्षेत्र, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट आदि स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर कवर करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी विभागों से फीडबैक लेते हुए पूरी कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि जुलूस, आयोजनों के समय मोबाईल सर्विलांस कैमरों के भी प्रयोग किया जाए।

जुलूसों, आयोजनों के समय माउंटेड मूविंग कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत कंट्रोल रूम में नगर निगम, विद्युत, पुलिस, जिला प्रशासन सहित कई विभागों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि कोई भी समस्या होने पर जिलावासी 1533 टोलफ्री नम्बर पर काल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। निरीक्षण में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- ईद मिलादुन्नबी: रंगबिरंगी लाइट से सजने लगी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की खूब हो रही बिक्री