बरेली और आगरा में इनकम टैक्‍स का छापा, कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी के ठिकानों पर कार्यवाही

बरेली और आगरा में इनकम टैक्‍स का छापा, कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी के ठिकानों पर कार्यवाही

बरेली/आगरा, अमृत विचार। बरेली और आगरा में शुक्रवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्‍स विभाग की टीम ने कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी के घर और प्‍लांट पर छापा मारा है। लाजपत कुंज स्थित आवास, होटल, बोटलिंग और आइस्क्रीम प्लांट समेत आठ स्थानों पर टीमों ने कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि देश के …

बरेली/आगरा, अमृत विचार। बरेली और आगरा में शुक्रवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्‍स विभाग की टीम ने कोका कोला डिस्ट्रीब्यूटर गुलाब चंद लधानी के घर और प्‍लांट पर छापा मारा है। लाजपत कुंज स्थित आवास, होटल, बोटलिंग और आइस्क्रीम प्लांट समेत आठ स्थानों पर टीमों ने कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि देश के कई ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापामारी में आगरा की कोठी पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंचीं। आयकर टीम की गाड़ियों के पहुंचते ही कोठी के गेट बंद कर दिए गए।

ये भी पढ़ें:-बरेली: घर में रखा तारपीन का तेल मासूम ने पिया, बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

इनकम टैक्स छापेमारी- बरेली की घटनाक्रम
बरेली स्थित सीबीगंज में शुक्रवार की सुबह शीतल पेय बनाने वाली कंपनी बृंदावन बेवरेजेस (कोको कोला) पर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। 15 गाडिय़ों के साथ आयकर विभाग का काफिला कंपनी पहुच गया, जिसके बाद से ही फैक्ट्री में छापेमारी जारी है। इस दौरान कंपनी में कर्मचारियों अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। कंपनी के कुछ अफसरों को फैक्ट्री में ही बुलाए गए। टीम ने सभी  केपनी अधिकारियों के मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक रेड नई दिल्ली की आयकर विभाग की टीम ने की है। देशभर के कई ठिकानों पर एक साथ छापामारी का कार्रवाई की जा रही है। बरेली आयकर विभाग को सुबह तक इस बात की भनक  नहीं लगी थी। हालांकि बरेली इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की कार्रवाई की पुष्टि की है।

इनकम टैक्स की छापेमारी जारी
लखनऊ, उन्नाव, नॉयडा, आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी जारी की है। सौरभ लधानी, विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स PVT LTD के गोमती नगर(Lko) स्थित ठिकानों ,रिवर साइड मॉल आदि पर छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: कर जमा न होने पर बटलर का ओक बैरल बार और चड्ढा होटल सील