Astana Open : अस्ताना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इस खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

Astana Open : अस्ताना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इस खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

अस्ताना। नोवाक जोकोविच ने नीदरलैंड के बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को सीधे सेटों में पराजित करके अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच का वैन डे ज़ैंड्सचुल्प ( Botic van de Zandschulp) से यह पहला मुकाबला था, जिसमें उन्होंने 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की। Unmatched ? Novak Djokovic defeats Botic …

अस्ताना। नोवाक जोकोविच ने नीदरलैंड के बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को सीधे सेटों में पराजित करके अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच का वैन डे ज़ैंड्सचुल्प ( Botic van de Zandschulp) से यह पहला मुकाबला था, जिसमें उन्होंने 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की।

वैन डे ज़ैंड्सचुल्प ने दोनों सेट में एक-एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया लेकिन वहां किसी भी समय जोकोविच को कड़ी चुनौती पेश नहीं कर पाए। जोकोविच का अगला मुकाबला करेन खाचानोव से होगा, जिन्होंने मारिन सिलिच को 2-6, 6-3, 6-3 से हराया।

अगर 21 बार का ग्रैंड स्लैम विजेता इस मैच में जीत हासिल कर लेता हैं तो सेमीफाइनल में उनका सामना दानिल मेदवेदेव से हो सकता है। दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने एक अन्य मैच में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी को 6-3, 6-2 से हराया। उनका सामना अब राबर्टो बातिस्ता आगुट से होगा।

Image

ये भी पढ़ें : अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच परिसर के बाहर पुलिस और खेल प्रशंसकों के बीच झड़प, एक की मौत