Miami Open : नोवाक जोकोविच 100वां एटीपी खिताब से चूके, जेकब मेनसिक ने जीता खिताब
मैड्रिड। चेक गणराज्य के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी जेकब मेनसिक ने सोमवार को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्बिया दिग्गज नोवाक जोकोविच को हराकर मियामी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। मेनसिक इस जीत के साथ ही एटीपी खिताब जीतने वाले नौवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
https://twitter.com/MiamiOpen/status/1906540671793582246
https://twitter.com/MiamiOpen/status/1906550344638734595
मैड्रिड में खेले गये वर्षा बाधित मुकाबले में चेक गणराज्य के मेनसिक ने जोकोविच को अपने करियर का 100वां एटीपी खिताब जीतने से रोक दिया। चेक खिलाड़ी ने छह बार के चैंपियन जोकोविच को 7-6(4), 7-6(4) से हराकर मियामी ओपन का खिताब जीता।
https://twitter.com/MiamiOpen/status/1906572417377460734
ट्राफी जीतने के बाद मेनसिक ने कहा कि उनके मन में अपने आदर्श जोकोविच के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है। टेनिस खेलने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। यह अविश्वसनीय लगता है। यह शायद मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन था और मैंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसको लेकर मैं वास्तव में बेहद खुश हूं।
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : PBKS की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार ऋषभ पंत की सेना, निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में...रोमांचक मुकाबले की उम्मीद