दीवाली पर जाना है घर… नहीं हो रहा टिकट कंफर्म तो अपनाएं ये आसान तरीका

दीवाली पर जाना है घर… नहीं हो रहा टिकट कंफर्म तो अपनाएं ये आसान तरीका

त्योहारी सीजन हैं ऐसे में कई लोगों को जो घर से बाहर जॉब करते हैं या किसी कारण घर से दूर हैं उन्हें ट्रेन में सीट बुकिंग की समस्या जरुर आती है। अब दीपावली का त्योहार आने को है ऐसे में लोगों ने एक महीने पहले से ही टिकट बुक करा रखी है, लेकिन कुछ …

त्योहारी सीजन हैं ऐसे में कई लोगों को जो घर से बाहर जॉब करते हैं या किसी कारण घर से दूर हैं उन्हें ट्रेन में सीट बुकिंग की समस्या जरुर आती है। अब दीपावली का त्योहार आने को है ऐसे में लोगों ने एक महीने पहले से ही टिकट बुक करा रखी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं अभी तक नहीं करा पाए हैं। वो लोग टिकट बुक तो करना चाह रहे हैं लेकिन हो नहीं रहा हैं वेटिंग में दिखा रहा है। इसके लिए हम आपको आसान सी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मद्द से आप कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए अजब-गजब शर्त! कहीं चाहिए पतली कमर, कहीं Toilet की भी इजाजत नहीं

तत्काल टिकट बुक कब होता है? IRCTC Tatkal Confirm Ticket
तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे और 11 बजे खुलती है। जिसमें रेलवे Ac Coach के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग करता है। वहीं स्लीपर कोच के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे से खुलती है। पूरे देश में तत्काल टिकट की बुकिंग इसी समय पर होती है। इसलिए सारे टिकट कंफर्म हो इसकी कोई स्योरिटी नही होती है।

अगर आप टिकट को बुक करते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपका टिकट आसानी से बुक हो जाती है। इसलिए बुकिंग के लिए लगभग 1 मिनट पहले ही लॉगइन कर लिजिए, पहले लॉगइन करने से कोई समस्या नही आती है।

जानकारी पहले से भरकर रखे
IRCTC पर टिकट बुक करने से पहले आप सफर करने वाले की जानकारी पहले ही सेव कर दे। जिससे बुकिंग के दौरान जल्द ही टिकट बुक कर पाएंगे। अगर आप तत्काल टिकट के लिए बुक करते समय ही जानकारी भरते हैं तो कभी भी कंफर्म टिकट नही पा सकते हैं।

इस फीचर का करें उपयोग
टिकट बुक करते समय पेमेंट करने में सबसे अधिक समय लगता है। जिस कारण से कई बार आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इसके लिए हमेशा एक ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप IRCTC के वॉलेट में पहले से पेमेंट करके रखिए।

इसका मतलब कि आपको सुबह 10 बजे से या 11 बजे आपको तत्काल टिकट बुक करना है। तो आप उससे पहले IRCTC में लॉगइन करके वॉलेट सेक्शन में जाएं

वहां वॉलेट में पेमेंट करने का ऑप्शन एड करके रखिए, और जैसे ही 10 बजे से 11 बजे से तत्काल टिकट बुक करना है तो उस पेमेंट के विकल्प को में जाकर IRCTC के पेमेंट ऑप्शन को चुन कर पेमेंट कर सकते हैं।

कोटा वाले ऑप्शन में होते हैं विकल्प
जब आप तत्काल टिकट की बुकिंग करते हैं तो वहां पर कोटा के ऑप्शन को जरुर चुने। यहां पर आपको प्रीमियम तत्काल, दिव्यांग, जनरल, लोअर बर्थ/ सीनियर सिटीजन आदि तरह के ऑप्शन मिलते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि टिकट कंफर्म तब मिलें जब बर्थ कंफर्म हो तो पैसेंजर डिटेल और एड्रेस कॉलम के बीच में एक ऑप्शन दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, फ्रंट का हिस्सा क्षतिग्रस्त

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप