चंपावत: मनमर्जी से छुट्टी करना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने वेतन रोका

चंपावत: मनमर्जी से छुट्टी करना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने वेतन रोका

चंपावत, अमृत विचार। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अवकाश स्वीकृत किए बिना अनुपस्थित पाए जाने पर कोषागार को वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कार्यालय में दो कनिष्ठ सहायक तथा एक वरिष्ठ सहायक को उच्च …

चंपावत, अमृत विचार। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अवकाश स्वीकृत किए बिना अनुपस्थित पाए जाने पर कोषागार को वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कार्यालय में दो कनिष्ठ सहायक तथा एक वरिष्ठ सहायक को उच्च अधिकारी से अवकाश स्वीकृत किए बिना अनुपस्थित पाए जाने पर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। डीएम की इस कार्रवाई से पशु चिकित्सा विभाग में खासा हड़कंप मचा रहा है। डीएम के साथ सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।