इंडोनेशिया के फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ की जांच शुरू, देखिए हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

जकार्ता। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को एक फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में मची भगदड़ की पुलिस जांच के आदेश दिए है। भगदड़ एवं हिंसा में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई और 180 अन्य घायल हो गए। विडोडो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैंने पुलिस को फुटबॉल मैचों के …
जकार्ता। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को एक फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में मची भगदड़ की पुलिस जांच के आदेश दिए है। भगदड़ एवं हिंसा में कम से कम 174 लोगों की मौत हो गई और 180 अन्य घायल हो गए। विडोडो ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैंने पुलिस को फुटबॉल मैचों के लिए सुरक्षा प्रक्रियाओं का पूरी तरह से मूल्यांकन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने इंडोनेशिया के फुटबॉल एसोसिएशन को दक्षिण पूर्व एशियाई देश में सभी फुटबॉल मैचों को अस्थायी रूप से तब तक रोकने का निर्देश दिया जब तक कि संबंधित जांच पूरी नहीं हो जाती।
Atleast 127 people are dead and hundreds more injured, police say, after #chaos and #violence erupted late on Saturday following an #Indonesianleague soccer match between two of the nation's biggest teams. pic.twitter.com/4RVZHPhcdp
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) October 2, 2022
स्टेडियम में फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड में दो पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई है। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के मलंग के कंजुरुहान स्टेडियम में शनिवार की रात इंडोनेशियाई लीग फुटबॉल मैच में पर्सेबाया सुरबाया से हारने के ठीक बाद दुनिया की सबसे भयावह खेल स्टेडियम आपदाओं में से एक त्रासदी हुई है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि हारने वाली घरेलू टीम के समर्थक बाड़ पर चढ़ गए और फुटबॉल मैदान में घुस गए, जिसके बाद समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई और आंसू गैस के गोले दागने के बाद स्टेडियम में भगदड़ मच गई।
The state of football in my country, 127 died, more than 100 injured, this is so sad, sending prayers to the family of the deceased#kanjuruhan #AremavsPersebaya #indonesia pic.twitter.com/lWmOiMzq3r
— Bored Dude (@ProudCityzens) October 1, 2022
प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल देर रात मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में अरेमा मलंग क्लब के इंडोनेशियाई लीगा-1 फुटबॉल प्रतियोगिता में पर्सेबाया सुरबाया टीम से हार के ठीक बाद अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ज्यादातर मौते भगदड़ के कारण हुई जबकि अन्य लोग की मौत दम घुटने से हुई। उन्होंने कहा कि करीब 34 लोगों की मौत स्टेडियम के अंदर हुई, जबकि बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हुई।
इस बीच इंडोनेशिया के राजनीतिक, कानूनी और सुरक्षा मामलों के समन्वय मंत्री महफूद एमडी ने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट में कहा कि मैच में प्रतिद्वंद्वी टीमों के समर्थकों के बीच कोई झड़प नहीं हुई, क्योंकि जीतने वाली टीम पर्सबाय के समर्थकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं दी गयी थी। पीड़ितों की मौत ज्यादातर भगदड़, दम घुटने, एक दूसरे के ऊपर से चढ़ने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए 42,000 टिकटें बेची गयी थी। जबकि स्टेडियम की क्षमता केवल 38000 की थी।

राष्ट्रपति जोको विडोडो ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को टेलीविजन पर दिए भाषण में हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मुझे इस त्रासदी पर गहरा खेद है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह इस देश में किसी फुटबॉल मैच से जुड़ा आखिरी हादसा हो। भविष्य में ऐसी और मानवीय त्रासदी न होने दें। हमें इंडोनेशिया में खेल भावना, मानवता और भाईचारा बनाए रखना होगा।
ये भी पढ़ें : Video: Indonesia के स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 174 लोगों की मौत