पीलीभीत: प्रेमिका से मिलने आए लखीमपुर खीरी के प्रेमी को मारी गोली, युवक बरेली के अस्पताल में भर्ती
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। प्रेमिका के परिवार वालों से प्रेम प्रसंग को लेकर पहले कहासुनी हुई। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका के परिजन ने गोली चला दी। जिसमें लखीमपुर से आया प्रेमी घायल हो गया। उसे बरेली के एक …
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। प्रेमिका के परिवार वालों से प्रेम प्रसंग को लेकर पहले कहासुनी हुई। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका के परिजन ने गोली चला दी। जिसमें लखीमपुर से आया प्रेमी घायल हो गया। उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि तहरीर में घायल के परिवार ने प्रेम प्रसंग की बात स्पष्ट नहीं की है।
घटना दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई। लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक का दियोरियाकलां क्षेत्र की युवती से पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताते हैं कि शुक्रवार को उसकी प्रेमिका ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। इस पर वह शाम को ही प्रेमिका के गांव पहुंच गया। देर रात इस बात की भनक प्रेमिका के परिवार वालों को लग गई। जिसके बाद उनकी कहासुनी हो गई।
इस कहासुनी के पीछे भी प्रेम प्रसंग को ही वजह माना गया। दोनों बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका के परिवार वालों ने युवक पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद गोली चला दी गई। गोली युवक के सीने पर लगी, जिसमें वह घायल हो गया।
इसकी सूचना मिलने पर दियोरियाकलां कोतवाल रामसेवक पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सीओ मनोज कुमार भी आ गए और घायल को आनन-फानन में सीएचसी भिजवाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिसके बाद युवक जिला अस्पताल पहुंचा और फिर उसे परिवार वाले अपने साथ बरेली ले गए, एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी रही।
सीओ बीसलपुर मनोज कुमार ने बताया कि लखीमपुर का एक युवक दियोरियाकलां क्षेत्र में आया था। उसे विवाद के बाद गोली मार दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: नेताजी संग पुलिस लाइन पहुंचा हत्यारोपी, शोर मचा तो अफसरों ने पकड़वाया