लखनऊ: गोमतीनगर रेलवे कामर्शियल कॉम्पलेक्स की गिरी बाउंड्री, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप

लखनऊ: गोमतीनगर रेलवे कामर्शियल कॉम्पलेक्स की गिरी बाउंड्री, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप

लखनऊ। भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन परिसर में बन रही कामर्शियल कॉम्पलेक्स की बाउंड्री शुक्रवार को गिर गई। आनन फानन में मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी। घटना को लेकर रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। हालांकि घटना से कोई जनहानि …

लखनऊ। भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन परिसर में बन रही कामर्शियल कॉम्पलेक्स की बाउंड्री शुक्रवार को गिर गई। आनन फानन में मौके पर मौजूद रेल कर्मियों ने इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी। घटना को लेकर रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। हालांकि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई पर मुख्य मार्ग का रास्ता बंद होने पर एक ही दिशा से ट्रैफिक चलने के चलते जाम की स्थिति बनी रही। बाउंड्री के साथ पक्की सड़क भी धंस गई।

गोमती नगर स्टेशन पर बन रहा कामर्शियल कॉम्पलेक्स गिरने के बाद बालू डालकर पाटने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान रेलवे भूमि विकास लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बाउंड्री की दीवार गिरने के बाद गड्ढे को बालू के जरिए बंद करते नजर आए। इस घटना में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था जिस वजह से यह घटना हुई है। डीआरएम डाॅ. मोनिका अग्निहोत्री ने घटना की जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी में चार पुलिसकर्मी सम्मानित