Kanpur Rain: कानपुर में झमाझम बारिश, इंडिया लीजेंड्स और कैरेबियाई मैच को भिगो सकते हैं बादल
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर समेत आसपास के जिलों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। अभी भी आसमान में बादल छाए है। ग्रीनपार्क में आज होने वाले इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बादलों की आवाजाही रहने …
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर समेत आसपास के जिलों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। अभी भी आसमान में बादल छाए है। ग्रीनपार्क में आज होने वाले इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज के मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बादलों की आवाजाही रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। जिससे आयोजकों में निराशा है।
सचिन और लारा आमने सामने
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच नंबर-6 में इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। मैदान पर पहली बार सचिन और लारा आमने-सामने दिखेंगे। दोनों टीमें इससे पहले अपना एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में बांग्लादेश पर 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की थी।
अब यह टीम अपने कप्तान ब्रायन लारा के आने से और मजबूत हो गई है। लारा पहला मैच नहीं खेले थे। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स टीम ने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ 61 रन से जीता था।
तेंदुलकर और नमन ओझा की सलामी जोड़ी हालांकि इंडिया लीजेंड्स को पावरप्ले में शानदार शुरुआत देने में नाकाम रही और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ जल्दी आउट हो गई लेकिन अब दूसरे मुकाबले में कानपुर और देश भर के प्रशंसक मास्टर ब्लास्टर और स्थानीय हीरो सुरेश रैना से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।
स्टुअर्ट बिन्नी और युसूफ पठान ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और अब ये दोनों एक बार फिर डेथ ओवरों में अपने विस्फोटक हिटिंग कौशल से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को परेशान करने का प्रयास करेंगे।
भारत का गेंदबाजी विभाग संतुलित दिख रहा है क्योंकि उसके पास इरफान पठान, मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल के रूप में एक अच्छा तेज आक्रमण है। जबकि प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा की उपस्थिति के कारण स्पिन विभाग समान रूप से शक्तिशाली दिख रहा है। वहीं, वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत हासिल की थी। जिसके बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं।
तीन दिन तक छाए रहेंगे बादल
सीएस मौसम विज्ञानी डॉ एस एन पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बादलों की आवाजाही रहने और कई स्थानों पर वर्षा व बूंदाबांदी की संभावना जताई है। उमस और तापमान में कमी आने की उम्मीद है। डॉ. पांडेय ने बताया कि इस वर्षा से किसानों को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है। उन्होंने खेत में पानी भरने पर किसानों को जल निकासी का समुचित इंतजाम करने की सलाह भी दी है।
बताया कि मौसम विभाग ने कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड व दिल्ली, उत्तराखंड व राजस्थान में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है। अगले तीन दिन तक वर्षा होने से तापमान भी कम रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें-Kanpur Green Park: बारिश के साए में आज का मैच, रुक-रुककर गिर रही बूंदों से मैदान हुआ गीला