अयोध्या: गोसाईगंज से महबूबगंज को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बदहाल, लोग बोले- शिकायतों के बाद भी नहीं मिली समस्या से निजात
गोसाईगंज/अयोध्या। कस्बे से पौराणिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम को जोड़ने वाला 9 किमी. सड़क बदहाल हो चुकी है। जिसके कारण दर्जनभर गांव के लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जा …
गोसाईगंज/अयोध्या। कस्बे से पौराणिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम को जोड़ने वाला 9 किमी. सड़क बदहाल हो चुकी है। जिसके कारण दर्जनभर गांव के लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन आज तक समस्या से निजात नहीं मिल सकी।
गोसाईगंज कस्बे से महबूबगंज को जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व बिखरी गिट्टियों के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। जर्जर सडक पर के जुड़े लगभग पुरैनी, बंदनपुर, रेवरी, डपटगंज, कलंदरपुर, भिटौरा, महबूबगंज सहित दर्जनों गांव लोग मजबूरन सफर करते हैं। इस मार्ग पर पुरैनी, बन्दनपुर, रेवरी, डपटगंज, कलन्दरपुर, भिटौरा, महबूबगंज सहित दर्जन भर गांवो के लोगो का आने जाने का एकमात्र रास्ता है। इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए है और गिट्टियां बिखर कर पूरी सड़क पर फैली हुई है। इस पर रात में चलने की कौन कहे दिन में भी चलना दूभर हो गया है।
श्रृंगी ऋषि आश्रम आने वाले श्रद्धालुओं को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना
9 किमी. की बदहाल सड़क पर पौराणिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम पर चैत्र रामनवमी, गुरु पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा सहित अन्य पर्वों पर भारी संख्या में लोग दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। जिसके कारण उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी अभी तक किसी की जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने कोई ध्यान नहीं दिया है। क्षेत्र के रामदीन, श्यामलाल, अम्बिका, भोला, रामपदारथ आदि लोगो का कहना है कि केंद्र व प्रदेश में रामभक्तो की सरकार मौजूद है, परन्तु अयोध्या नरेश दशरथ के पुत्रयेष्ठि यज्ञ के आचार्य श्रृंगी ऋषि आश्रम को जोड़ने वाले सड़क की इस दुर्दशा पर आंसू बहाने वाला कोई नही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: यहां श्रद्धालुओं को पग-पग चुभतें हैं अव्यवस्था के कांटें, कुमारगंज में संपर्क मार्गों का बुरा हाल