लखनऊ : घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़, युवक का फोड़ा सिर

अमृत विचार, लखनऊ । जानकीपुरम थानाक्षेत्र अन्तर्गत घर में घुसे दबंगों ने तोड़फोड़ कर दी। जब पीड़ित ने परिवार ने विरोध किया तो दबंग मारपीट पर आमाद हो गए। इसके बाद दबंगों ने एक युवक के सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद …

अमृत विचार, लखनऊ । जानकीपुरम थानाक्षेत्र अन्तर्गत घर में घुसे दबंगों ने तोड़फोड़ कर दी। जब पीड़ित ने परिवार ने विरोध किया तो दबंग मारपीट पर आमाद हो गए। इसके बाद दबंगों ने एक युवक के सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद दबंग पीड़ित को धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर जानकीपुरम कोतवाली पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया है।

जानकीपुरम थानाक्षेत्र के सेक्टर 9 निवासी अशरफ ने बताया कि मंगलवार की देर शाम 07 बजे सलीम अपने साथी हबीब, हलीम, शमीम, मुन्ना, नसीम समेत अन्य लोगों के साथ उनके घर में जबरन घुस आया। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे पीड़ित परिवार पूरी तरह से सहम गया।

इसके बाद पीड़ित ने विरोध किया तो दबंग उसके परिवार से मारपीट करने लगे। आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित के सिर पर किसी हथियार से हमला कर दिया। जिस वजह से वह लहुलूहान हालत में फर्श पर गिर पड़ा। इसके बाद दबंग पीड़ित व उसके परिवार को धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।

दबंगों के जाने के बाद पीड़ित ने जानकीपुरम कोतवाली में तहरीर दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में जानकीपुरम थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल हमलावर घर से फरार है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा, पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज की रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने भारत में 180 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह
लखनऊः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर भड़का शिक्षक संघ, 25 मार्च तक भुगतान करने की दी चेतावनी
बेगूसराय: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार बारातियों की मौत, पांच घायल
बहराइच: इंजेक्शन लगाते ही गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Bareilly: कनेक्शन किया मगर मीटर संविदाकर्मी के घर रखवाए...जेई के खिलाफ कार्रवाई तय
हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं... सपा सांसद सुमन के बिगड़े बोल, हमलावार हुई भाजपा, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी