मणिपुर विधानसभा: भाजपा में शामिल जद (यू) के पांच विधायक BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात
नई दिल्ली। मणिपुर में हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पांच विधायकों ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। नड्डा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी की उपस्थिति में अपने कार्यालय में पार्टी के …
नई दिल्ली। मणिपुर में हाल ही में जनता दल (यूनाइटेड) से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पांच विधायकों ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। नड्डा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी की उपस्थिति में अपने कार्यालय में पार्टी के पटका भेंट कर उनका भाजपा में स्वागत किया।
जद (यू) के पांच विधायक थांगमीबंद के खुमुकचम जॉयकिसन सिंह, टिपईमुख के नगुरसंगलुर सनाटे, जिरीबाम के अचब उद्दीन, वांगखेई के थंगजाम अरुणकुमार और चुराचंदपुर के एलएम खौते शुक्रवार को मणिपुर विधानसभा द्वारा जारी एक अधिसूचना के बाद आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा की राज्य इकाई ने कहा कि इन विधायकों का पार्टी में यह विलय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में लोगों द्वारा दिए गए प्यार और विश्वास को दर्शाता है। इस बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर आज की मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा कि जेपी नड्डा जी का आज अपने कार्यालय में हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले पांच जद(यू) विधायकों का तहे दिल से स्वागत है।
I welcome the five JDU MLAs from Manipur into the @BJP4India family. All of you possess qualities that will greatly benefit our party. I am certain you will all serve the nation diligently as members of the BJP & play your role in the development of the country. pic.twitter.com/RMPranmJw4
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 4, 2022
इस वर्ष की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में जद (यू) ने छह सीटें जीती थीं और पांच सदस्यों के पार्टी छोड़ने के बाद अब उसके पास केवल एक विधायक है। बत्तीस सीटें जीतने वाली भाजपा के पास अब 60 सदस्यीय सदन में 37 विधायक हैं।
ये भी पढ़ें:-भाजपा ‘विपक्षी सांसदों-विधायकों को खरीदकर’ संख्याबल बढ़ा रही है : माकपा