Mohammed Shami birthday : मोहम्मद शमी ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, अब टी-20 टीम में जगह को तरसे

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 32 साल के हो गए हैं और अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मोहम्मद शमी का जन्म तीन सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। इस खास मौके पर शमी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बीसीसीआई ने …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज 32 साल के हो गए हैं और अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मोहम्मद शमी का जन्म तीन सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। इस खास मौके पर शमी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बीसीसीआई ने भी मोहम्मद शमी को जन्मदिन की अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी। बता दें कि मोहम्मद शमी अभी एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं और भारत की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। हालिया प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति को देखकर यह माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्डकप में भी शामिल नहीं किया जाएगा।

मोहम्मद शमी का करियर और रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं। मोहम्मद शमी के नाम 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं। टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27 है, जो बढ़िया कही जा सकती है जबकि वनडे में तो वह 25 की औसत से विकेट लेते हैं। आंकड़े बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए वह इतने सफल नहीं रहे हैं।

लगातार तीन वनडे में 4-4 विकेट लेने का रिकॉर्ड

  • 40/4 बनाम अफगानिस्तान
  • 16/4 बनाम वेस्टइंडीज़
  • 69/5 बनाम इंग्लैंड
  • वनडे में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय, सिर्फ 80 वनडे मैच में 150 वनडे विकेट पूरे किए। ऐसा करने में मोहम्मद शमी विश्व में तीसरे नंबर पर।

टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम से बाहर
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए टी-20 मैच खेला था। उस टूर्नामेंट के बाद उन्हें टी-20 टीम में मौका ही नहीं मिला। टीम इंडिया के लिए टी-20 में अभी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हार्दिक पंड्या जैसे तेज गेंदबाज़ हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी के लिए टी-20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : Serena Williams Retirement : आखिरी मैच में हार के बाद भावुक हुईं सेरेना विलियम्स, आंसुओं के साथ विदाई