बरेली: उद्यान विभाग किसानों को निशुल्क बांटेगा प्याज के बीज, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगा वितरण

बरेली, अमृत विचार। एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग किसानों को निशुल्क प्याज बांटेगा। इसके लिए शासन से लक्ष्य तय होने के साथ ही जिले के लिए प्याज का बीज भी उपलब्ध हो गया है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किसान उद्यान विभाग से बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज महंगा होने …

बरेली, अमृत विचार। एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग किसानों को निशुल्क प्याज बांटेगा। इसके लिए शासन से लक्ष्य तय होने के साथ ही जिले के लिए प्याज का बीज भी उपलब्ध हो गया है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किसान उद्यान विभाग से बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज महंगा होने की वजह से किसानों का रुझान प्याज की खेती से कम हुआ है।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया निशुल्क बीज वितरण के लिए गोदाम पर बीज उपलब्ध हो गया है। किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा-खतौनी, दो फोटोग्राफ और शपथपत्र कार्यालय में जमा कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। एक हेक्टेयर पर खेती करने के लिए 12 हजार मूल्य का प्याज का उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – बरेली: संघ ने 16 जगहों पर नंदी नारियल प्वाइंट स्टाल कराए प्रारंभ