चलती ट्रेन से मनचले ने बेटे के सामने मां को फेंका, छेड़छाड़ का किया था विरोध

चलती ट्रेन से मनचले ने बेटे के सामने मां को फेंका, छेड़छाड़ का किया था विरोध

चंडीगढ़। हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ट्रेन में सफर कर रही महिला को एक युवक ने चलती ट्रेन से फेंक दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला छेड़छाड़ का विरोध कर रही थी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित …

चंडीगढ़। हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ट्रेन में सफर कर रही महिला को एक युवक ने चलती ट्रेन से फेंक दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला छेड़छाड़ का विरोध कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला नौ वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी। घटना बेटे के सामने हुई। बच्चे ने टोहाना स्टेशन पर पहुंचने के बाद पिता को घटना की जानकारी दी। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर पिता ने बच्चे को अकेला रोते हुए देखा। पुलिस ने बताया कि बच्चे ने पिता को घटना के बारे में बताया।

छेड़छाड़ का विरोध पड़ा भारी
फतेहाबाद पुलिस के अनुसार तीन यात्रियों को छोड़कर पूरा डिब्बा खाली था। महिला को अकेले यात्रा करते देख आरोपी ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की। बच्चे की दी हुई जानकारी के मुताबिक, आरोपी मां को ट्रेन से धक्का देकर खुद भी कूद गया।

पिता ने कहा कि बेटा रोते हुए मेरे पास आया और बताया कि एक आदमी ने मां को ट्रेन से धक्का दिया है। महिला पिछले कुछ दिनों से रोहतक में रह रही थी और गुरुवार रात करीब 145 किलोमीटर दूर टोहाना लौटने के लिए ट्रेन पकड़ी थी।

ट्रेन में अकेला पाकर छेड़छाड़
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान 27 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। कूदने के कारण आरोपी भी घायल हो गया है और इलाज के लिए अस्पताल गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजकीय रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस और महिला के परिवार वाले देर रात तक रेलवे ट्रैक किनारे शव की तलाश करते रहे। महिला का शव सुबह बरामद हुआ।

गंभीरता से होगी जांच
टोहाना रेलवे पुलिस ने बताया कि सुरक्षा चूक मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस को रात में कोच की निगरानी रखनी होती है। घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात रेलवे पुलिसकर्मी का पता लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने गुजरात में ‘आप’ की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करने का किया वादा

ताजा समाचार

कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं