WhatsApp में आया अब तक का सबसे धांसू फीचर, ग्रुप चैटिंग हुई और भी ज्यादा मजेदार

WhatsApp में आया अब तक का सबसे धांसू फीचर, ग्रुप चैटिंग हुई और भी ज्यादा मजेदार

नई दिल्ली। वॉटसऐप (WhatsApp) पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक नए-नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी अब कंपनी यूजर्स के लिए वॉटसऐप कम्युनिटीज (WhatsApp Communities) लेकर आई है। नया फीचर ग्रुप चैटिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने का दम रखता है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी …

नई दिल्ली। वॉटसऐप (WhatsApp) पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक नए-नए फीचर ला रहा है। इसी कड़ी अब कंपनी यूजर्स के लिए वॉटसऐप कम्युनिटीज (WhatsApp Communities) लेकर आई है।

नया फीचर ग्रुप चैटिंग के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदलने का दम रखता है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

इसमें इस फीचर के बारे में काफी कुछ बताया गया है। वॉट्सऐप कम्यूनिटीज फीचर के जरिए यूजर एक जैसे ग्रुप्स को एक कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं।

इसका फायदा यह होगा कि यूजर को एक ही मेसेज बार-बार अलग ग्रुप में सेंड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कम्यूनिटीज में यूजर अलग-अलग टॉपिक के लिए नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं।

WAbetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नए अपडेट में वॉट्सऐप में टॉप लेफ्ट साइड में दिए गए कैमरा टैब को कम्युनिटीज से रिप्लेस कर दिया गया है।

इस टैब का इस्तेमाल करके यूजर 10 सब-ग्रुप्स तक के साथ एक कम्युनिटी क्रिएट कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो नए फीचर की मदद से सब-ग्रुप्स में एक साथ 512 मेंबर्स से कनेक्ट हुआ जा सकता है।

वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को कम्युनिटी जॉइन करते वक्त अपनी पसंद का सब-ग्रुप चुनने की भी सुविधा देता है। खास बात है कि यूजर बिना कम्युनिटी छोड़े किसी भी सब-ग्रुप से एग्जिट भी हो सकते हैं। कम्यूनिटी का ऐडमिन चाहे तो किसी भी कम्युनिटी को कभी भी डिसेबल कर सकता है।

वॉट्सऐप कम्युनिटी में होने वाली चैटिंग या शेयर किए जाने वाली मीडिया फाइल्स से किसी मेंबर को कोई परेशानी होती है, तो वे इसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

वॉट्सऐप का यह अपडेट बीटा वर्जन 2.22.19.3 के लिए रोलआउट किया जा रहा है। WABetaInfo की मानें तो कंपनी इस फीचर को कुछ सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जितना मर्जी उतना इस्तेमाल करें Internet, नहीं होगा खत्म!, देखें Plans