हल्द्वानी: नदी नालों में बच्चों को नहाने से रोकें अभिभावक, वरना होते रहेंगे हादसे: एसएसपी

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों बरसात का मौसम है और उत्तराखंड के नदी नाले उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद लोग खासतौर पर युवा नदी नालों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र और रानीबाग काठगोदाम क्षेत्र में चार लोग डूब …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों बरसात का मौसम है और उत्तराखंड के नदी नाले उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद लोग खासतौर पर युवा नदी नालों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर पर भुजान क्षेत्र और रानीबाग काठगोदाम क्षेत्र में चार लोग डूब गए जिनमें तीन शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक शव की तलाश कोसी नदी में एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
इन सबके बीच नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अभिभावकों से अपील की है कि खासतौर पर बरसात के दिनों में बच्चों को नदी क्षेत्र में जाने से रोकें। पहाड़ में बारिश होने से नदी नालों में पानी तीव्र वेग से बह रहा है। ऐसे में अलर्ट रहकर ही जान को बचाया जा सकता है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से नदी क्षेत्रों के आसपास जागरुकता अभियान चलाया जाता है लेकिन जब तक आम जन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक हादसों को रोकना मुश्किल ही होगा।