Bareilly: होलिका दहन स्थलों को तीन श्रेणियों में बांटकर तैनात की फोर्स

बरेली, अमृत विचार। होलिका दहन और होली के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। जिले भर में 29 सौ होलिका दहन स्थलों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 80 संवेदनशील हैं। एसएसपी ने होलिका दहन स्थलों को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों की छतों पर पुलिस तैनात की गई है। सभी थानों में एक-एक ड्रोन भी मुहैया कराया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्र के होलिका दहन स्थल पर प्रभारी के रूप में दरोगा की तैनाती होगी और चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील पांच से सात स्थानों पर एक दरोगा प्रभारी रहेंगे, ऐसी होलिका स्थल पर दो आरक्षी रहेंगे। सामान्य होलिका दहन स्थल पर क्लस्टर मोबाइल तैनात रहेंगी। एक क्लस्टर मोबाइल सात से आठ होलिका स्थल का राउंड लगाती रहेगी।
त्योहार मिलजुलकर मनाएं
एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों से अपील की है कि वह होली का पर्व सौहार्द के साथ मनाएं। अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। वहीं जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जाए। अगर किसी तरह की अफवाह या शरारत करने की कोशिश की जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढ़ें-Bareilly: पहले जहां-तहां खोदीं सड़कें...फिर महीनों से निर्माण लटकाया