रामपुर : गांधी समाधि पर राज्य कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण, वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

रामपुर : गांधी समाधि पर राज्य कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण, वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

रामपुर, अमृत विचार। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी समाधि पर राज्य कृषि मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी पुलिस कार्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ इस दौरान डीएम द्वारा संबोधन किया गया। राष्ट्रगान कर सभी ने वीर शहीदों को नमन कर आजादी के मूल्यों की …

रामपुर, अमृत विचार। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी समाधि पर राज्य कृषि मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी पुलिस कार्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ इस दौरान डीएम द्वारा संबोधन किया गया। राष्ट्रगान कर सभी ने वीर शहीदों को नमन कर आजादी के मूल्यों की रक्षा करने का नागरिकों ने संकल्प लिया।

गांधी समाधि पर राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अधिकारी मौजूद रहे। उसके बाद कचहरी परिसर में डीएम ने ध्वजारोहण किया। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इसके अलावा जिलेभर में अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया स्कूल और कॉलेजों में भी आन बान शान से ध्वजारोहण किया गया। सरकारी ऑफिसों में भी ध्वजारोहण किया गया।ग्राम पंचायत सिंगनखेड़ा में अमृत सरोवर के तट पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

पौधरोपण करके लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया तथा मनरेगा के तहत प्रसस्ति पत्र एवं कुपोषित बच्चों को पोषण किट भी दी गयी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद पुलिस ने दी तिरंगे को सलामी, देश सेवा की ली शपथ