रामपुर : मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपाइयों के साथ खेली होली, गुलाल लगाकर दी बधाई

रामपुर : मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपाइयों के साथ खेली होली, गुलाल लगाकर दी बधाई

रामपुर, अमृत विचार: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शंकरपुर स्थित अपने आवास पर गुरुवार को भाजपाइयों के साथ होली खेली। एक दूसरे के गुलाल और रंग लगाकर बधाई दी।  कहा कि हमारा देश अकेला ऐसा देश है जिसमें सभी धर्मालंबी मिलकर जुलकर पर्व मनातें हैं। वह होली, दिवाली, ईद मिलकर मनाते हैं। सभी धर्म को मनाने वाले लोग भी हैं। सभी लोग मिलकर एक दूसरे के त्योहार में हिस्सेदारी करते हैं। सद्भाव के रंग पर किसी प्रकार की सांप्रादायिक रंग बाजी नहीं होना चाहिए। संदभाव के रंग से किसी को आपत्ति नहीं है। बल्कि साप्रादायिक रंगबाजी से हैं। यह त्योहार सारे भारतवासियों का है। होली के समय कोई ऐसा नहीं काम नहीं करें जिससे लोगों को परेशानी आए।इ स अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, सूर्यप्रकाश पाल, मोहनलाल सैनी, राकेश मिश्रा, महा सिंह राजपूत, दीक्षा गंगवार, लक्ष्मी सैनी, चंद्र प्रकाश शर्मा, नंदकिशोर गंगवार, भागीरथ गंगवार, जागेश्वर दयाल दीक्षित, अशोक बिश्नोई, हरीश गंगवार, श्रीश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, कपिल आर्य, ऋषि पांडे, नरेंद्र गंगवार, समर सिंह चौहान, टेकचंद गंगवार, पंकज लोधी, भूकन लाल लोधी, सोनू लोधी ओमप्रकाश लोधी, देवेंद्र सिंह, प्रमोद आहूजा, ओमप्रकाश लोधी आदि  उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर : घरेलू विवाद में दंपती दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदा, तीन की मौके पर मौत...एक घायल