तीन दिन के वीकेंड में आजादी का जश्न मनाने नैनीताल पहुंचे सैलानी, टैक्सी से लेकर होटल का बढ़ गया किराया

नैनीताल, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न और पर्यटन नगरी नैनीताल की वादियों का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। पुलिस ने शहर के एंट्री प्वाइटों पर ही पर्यटक वाहनों को रोककर शटल सेवा शुरू …
नैनीताल, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न और पर्यटन नगरी नैनीताल की वादियों का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। पुलिस ने शहर के एंट्री प्वाइटों पर ही पर्यटक वाहनों को रोककर शटल सेवा शुरू कर दी। दोपहर बाद तो पार्किंग वाले होटल में एडवांस बुकिंग किये हुए पर्यटक वाहनों को ही शहर में प्रवेश मिल पाया। शहर के भीतर जाम लगने से दिनभर वाहन रेंगते रहे। होटल-गेस्ट हाउस पैक हो गए हैं। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए होटल और रिसार्ट स्वामियों ने ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के हिसाब से दाम वसूल रहे हैं।
बताते चलें कि नैनीताल में करीब 500 होटल हैं जिनकी 3500 वाहनों के पार्किंग की क्षमता है। किलबरी-पंगोट क्षेत्र में 30 होटल रिजार्ट और रामगढ़ मुक्तेश्वर में करीब 50 होटल-रिजार्ट हैं। इनमें ज्यादातर पैक हो चुके हैं। तीन दिनों के वीकेंड पर टैक्सी चालकों ने भी जमकर फायदा उठाया। आम दिनों में 150 रुपये किराये के सापेक्ष 300 से 400 रुपये तक किराया वसूला गया। इसके अलावा ऑफ सीजन में एक हजार में मिलने वाले कमरे की कीमत तीन से चार हजार पहुंच गई है।
डीएसए, मेट्रोपोल और अन्य छोटे पार्किंग स्थल फुल हुए तो पुलिस को रूसी बाइपास और नारायण नगर क्षेत्र से शटल सेवा शुरू करनी पड़ी। इस बीच रूसी से बल्दियाखान तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हिमालय दर्शन, बॉटनिकल गार्डन, चिड़ियाघर, बड़ा बाजार, तिब्बती बाजार समेत तमाम पर्यटन स्थल सैलानियों से पटे रहे। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का ताता लगा रहा। पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि मानसून के समय एक साथ तीन दिन का अवकाश होने के कारण कारोबार में उछाल आया है। 15 अगस्त तक पर्यटकों की आमद बरकरार रहेगी।