बरेली: मुस्लिम व्यापारियों ने जय श्री राम के नारे लगाकर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत, की पुष्प वर्षा

बरेली: मुस्लिम व्यापारियों ने जय श्री राम के नारे लगाकर कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत, की पुष्प वर्षा

बरेली, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को नाथ नगरी भगवान भोलेनाथ के उदघोष से शिवमय हो गई। मंदिरों में भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में कांवड़ियों का आना लगा रहा। डीजे पर बजते भोले के भजनों पर कांवड़िए अपनी थकान भूलकर जयकारे लगा कर झूमते नजर आए। वहीं, शुक्रवार …

बरेली, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को नाथ नगरी भगवान भोलेनाथ के उदघोष से शिवमय हो गई। मंदिरों में भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में कांवड़ियों का आना लगा रहा। डीजे पर बजते भोले के भजनों पर कांवड़िए अपनी थकान भूलकर जयकारे लगा कर झूमते नजर आए।

वहीं, शुक्रवार को बरेली पुराना शहर स्थित मौर्य मंदिर से हजारों शिव भक्तों और कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ था। यह जत्था ट्रैक्टर-ट्राली से कछला घाट से जल लेकर सोमवार को बरेली पहुंचा। कांवड़ियों के जत्थे का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

जैसे ही कांवड़ियों का जत्था शहामतगंज पहुंचा, व्यापारी मोहम्मद इलियास के नेतृत्व में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हुई, साथ ही कांवड़ियों को जलपान कराकर उनका स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर में कांवड़िए जमकर झूमे और जय श्री राम व भोले शंकर का उद्घोष किया। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए।

इस मौके पर मोहम्मद इलियास ने बताया कि कांवड़ियों का स्वागत कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि शहर में भाई चारा बना रहना चाहिए।

इस दौरान महंत मनोज पंडित, विशाल रस्तोगी, नीरज पटेल, राजेश मौर्या (बब्लू ) मनोज मौर्या, संजय मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या, विशाल रस्तोगी, विनय मौर्या, सोनू मौर्या, शेरा, अमन मौर्या, हेमंत मौर्या, धर्मेंद्र मौर्या, बब्लू राठौर, अवधेश आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली: सावन के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बोल बम के जयकारों से शिवमय हुई नाथ नगरी

ताजा समाचार

पीलीभीत: डाक का हवाला देकर महिला के कराए हस्ताक्षर, IGRS पर शिकायत का फर्जी निस्तारण
झारखंड: फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में सड़कों पर उतरे आदिवासी संगठन, फूंका टायर, लगाया जाम, प्रशासन सतर्क
Bareilly: 9 मकान मालिकों से 3.20 लाख रुपये का टैक्स वसूल किया
संभल : पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...देखें VIDEO 
सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहित दंपती का शव, एक माह पूर्व किया था प्रेम विवाह
स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई