अमरोहा : कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर घूमे डीएम-एसपी, जाना हालचाल

अमरोहा : कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे पर घूमे डीएम-एसपी, जाना हालचाल

अमरोहा,अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अधिकारी हाई अलर्ट पर है। शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा में डीएम-एसपी नेशनल हाईवे पर डटे रहे। डीएम ने हाईवे से गुजर कांवड़ियों से बातचीत कर उनसे हालचाल जाना। साथ ही किसी भी तरह की मदद का अश्वासन दिया। सावन के दूसरे सोमवार को भगवान …

अमरोहा,अमृत विचार। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अधिकारी हाई अलर्ट पर है। शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा में डीएम-एसपी नेशनल हाईवे पर डटे रहे। डीएम ने हाईवे से गुजर कांवड़ियों से बातचीत कर उनसे हालचाल जाना। साथ ही किसी भी तरह की मदद का अश्वासन दिया।

सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए दूर दराज आए कावंड़िए ब्रजघाट से जलभरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। शनिवार रात तक नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थे रवाना होते रहे। इस दौरान डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी भी देर रात नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा में अलर्ट रहे। हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों से डीएम ने बातचीत की। उनसे हालचाल पूछा। डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्हे ने कांवड़ियों से अपील की जो रूट निर्धारित किया गया। प्रशासन द्वारा उस मार्ग पर ही चले।

ट्रैफिक के नियमों का ध्यान दें, धीरे चले। जगह जगह पर ट्रैफिक के लिए जो नियम बनाए गए हैं व अधिकारी लगाए गए हैं उनके बताए हुए निर्देशों के अनुसार ही यात्रा करें। डीएम ने अमरोहा से लेकर बृजघाट तक रात्रि में नेशनल हाईवे का दौरा कर कांवड़ियों का हालचाल जाना। इस दौरान डयूटी प्वाइंट्स पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान एडीएम समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कोतवाल ने मासूम कांवरिया को मिलवाया उसके जत्थे से
हसनपुर। संभल के ग्राम अकबरपुर निवासी राजकुमार पुत्र बदन सिंह 12 वर्ष अपने भाई नीरज के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए जत्थे के साथ रवाना हुआ था। गुरुवार को शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगा जल भर के अपनी मंजिल की ओर बढ़ना शुरू किया। शनिवार को शिव भक्तों का जत्था धनोरा मार्ग स्थित ग्राम जोगीपुरा भंडारे पर पहुंचा जहां जत्थे से मासूम शिवभक्त राजकुमार बिछड़ गया। जत्था जब हसनपुर पहुंचा तो उसने अपने शिवभक्त के होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी को दी। अरविंद त्यागी द्वारा शिव भक्तों को ढूंढने के प्रयास किए गए और शिव भक्त राजकुमार को जोगीपुरा से लाकर उसके भाई नीरज को सौंपा।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : एडीजी ने कोतवाली में परखी व्यवस्थाएं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश