अमरोहा : असम हाईवे पर टकराई तीन कार, एक पुल से नीचे गिरी...छह घायल

पूरनपुर से लौट रहे एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट ने घायलों को भिजवाया अस्पताल

अमरोहा : असम हाईवे पर टकराई तीन कार, एक पुल से नीचे गिरी...छह घायल

गजरौला, अमृत विचार। असम हाईवे पर तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक दंपती की कार माला नदी के पुल से नीचे जा गिरी। अन्य दो कारें में भी क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पूरनपुर से लौट रहे एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट ने घायलों को रेस्क्यू कराकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहा।

हादसा बुधवार दोपहर तीन बजे असम हाईवे पर गजरौला क्षेत्र के माला नदी पर हुआ। इसी क्षेत्र के पिपरिया कर्म निवासी कुलजीत सिंह, पत्नी मंजीत कौर के साथ दवा लेकर कार से घर लौट रहे थे। पुल पर पहुंचते ही ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कारों से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी। कार का एक पहिया भी निकलकर अलग हो गया। अन्य दो कारों भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। उधर, पूरनपुर से लौट रहे एसपी अविनाश पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर वहां रुक गए। अपनी मौजूदगी में घायलों को रेस्क्यू कराकर अस्पताल भिजवाया। दंपति के अलावा घायल होने वालों में न्यूरिया क्षेत्र के टंडोला निवासी अनुज पुत्र रामस्वरुप, न्यूरिया क्षेत्र के ही रम्पुरिया निवासी मनोज कुमार, बरखेड़ा कस्बे के रहने वाले सुरेंद्र और हरियाणा सिरसा के रहने वाले वीरपाल थे। एसओ जगदीप मलिक ने बताया कि घायलो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका