अमरोहा : एडीजी ने कोतवाली में परखी व्यवस्थाएं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

अमरोहा : एडीजी ने कोतवाली में परखी व्यवस्थाएं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

हसनपुर (अमरोहा),अमृत विचार। बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कोतवाली प्रांगण में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शनिवार को बरेली जोन के एडीजी राजकुमार हसनपुर कोतवाली पहुंचे और निरीक्षण किया। एडीजी ने सर्वप्रथम ऑफिस में रजिस्टरों को चेक किया इसके बाद …

हसनपुर (अमरोहा),अमृत विचार। बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कोतवाली प्रांगण में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। शनिवार को बरेली जोन के एडीजी राजकुमार हसनपुर कोतवाली पहुंचे और निरीक्षण किया। एडीजी ने सर्वप्रथम ऑफिस में रजिस्टरों को चेक किया इसके बाद मैस में भोजन के बारे में जानकारी की तथा शीतल पेय एवं पंखों के विषय में भी जानकारी की गई। एडीजी ने बैरक का हाल भी देखा।

निरीक्षण के दौरान एडीजी द्वारा कोतवाली में मौजूद चौकीदारों से वार्ता करते हुए क्षेत्र के विषय में जानकारी की। एडीजी ने कोतवाल अरविंद त्यागी को कोतवाली प्रांगण में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ चीजों के सुधार के निर्देश देते हुए एडीजी कोतवाली से रवाना हो गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी सतीश चंद्र पांडे प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी व स्टाफ मौजूद रहा।

थाना समाधान दिवस में एडीजी ने चेक किए रजिस्टर
थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद एसडीएम सुधीर कुमार एवं सीओ सतीश चंद पांडे द्वारा सुनी गई। थाना समाधान दिवस में कुल 2 शिकायतें दर्ज हुई जिनके निस्तारण हेतु अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बरेली जोन के एडीजी राजकुमार द्वारा थाना समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत रजिस्टर चेक किया गया, जिसमें शिकायतें ज्यादा होने पर नाराजगी जाहिर की और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, कानूनगो देशराज सहित लेखपाल मौजूद रहे।

चकरोड व ग्राम समाज की शिकायत का तुरंत करें निस्तारण
बछरायूं। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते रहें। कहा कि जब तक कावड़ यात्रा चल रही है सक्रिय होकर कार्य करें साथ ही उन्होंने कहा कि चकरोड, तालाब, चारागाह, ग्राम समाज की जमीन की भूमि पर अवैध कब्जे और पैमाइश संबंधी कोई शिकायत लम्बित नहीं रहनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने थानाध्यक्ष अमर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं से सम्बन्धित जो भी शिकायतें आती हैं। उनको प्राथमिकता पूर्वक सुना जाए और उन्हें उचित न्याय दिलाया जाए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अमर सिंह , नायब तहसीलदार दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : डीएम ने कांवड़ियों से बातचीत कर जाना उनका हालचाल