लखीमपुर-खीरी: फायर किया, बच गया तो तमंचे की बट युवक के सिर पर मारी, घायल

लखीमपुर-खीरी: फायर किया, बच गया तो तमंचे की बट युवक के सिर पर मारी, घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बाजार से घर वापस लौट रहे युवक को दो लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों ने पहले उस पर गोली चलाई। फायर मिस होने पर सर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक युवक को नामजद कर …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बाजार से घर वापस लौट रहे युवक को दो लोगों ने पकड़ लिया। आरोपियों ने पहले उस पर गोली चलाई। फायर मिस होने पर सर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक युवक को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी योगेश अवस्थी ने बताया कि उनका पुत्र गुड्डू बाजार से घर वापस जा रहा था। मुमताज हेयर ड्रेसर के पास पीछे से आकर मोहल्ला बहादुर नगर निवासी सागर रस्तोगी ने अपने एक साथी के साथ पुत्र को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। आरोप है कि सागर रस्तोगी ने तमंचे से उसके पुत्र पर गोली चला दी, लेकिन फायर मिस हो गई। इस पर आरोपियों ने सर पर तमंचे की बट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया है। घायल के पिता ने आरोपी सागर रस्तोगी को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पहाड़ों पर बारिश, तराई में नदियों ने बढ़ाई आफत