बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: पहली ही बारिश ने खोल दी पोल, धंस गई सड़क… पांच दिन पहले ही पीएम ने किया था उद्घाटन

लखनऊ। बारिश के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे उद्घाटन के 5 दिनों के भीतर ही जगह-जगह से 2 से तीन फिट तक धंस गई। अरबों रुपए पानी की तरह बहाकर जिस बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाया गया था और 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला जालौन के कैथेरी में उद्घाटन किया था। उसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे …
लखनऊ। बारिश के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे उद्घाटन के 5 दिनों के भीतर ही जगह-जगह से 2 से तीन फिट तक धंस गई। अरबों रुपए पानी की तरह बहाकर जिस बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाया गया था और 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला जालौन के कैथेरी में उद्घाटन किया था। उसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे की हकीकत चंद दिनों में ही सामने आ गई।
कल शाम हुई बारिश के बीच बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे जगह-जगह धसक गया है, जिस कारण कई बड़े-बड़े हादसे होते-होते रह गए। एक के बाद एक करके कई गाड़ियां गड्ढे में गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले कई यात्री घायल हो गए।
ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए।
अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना। pic.twitter.com/Dcl22VT8zv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2022
उद्घाटन के समय भी अखिलेश ने उठाए थे सवाल
जब एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ था, तब की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आधे-अधूरे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया है, अब सड़क के गड्ढे को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव हमलावर हैं। उनका कहना है कि ये आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है। सामने आए वीडियो में सड़क के बीचाबीच में एक बड़ा सा गड्ढा दिखाई दे रहा है. दरअसल बारिश की वजह से सड़क 2 से 3 फीट तक धंस गई है। गड्ढे की वजह से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई यात्री घायल हुए हैं।
बताते चलें कि बुन्देलखंड को नई पहचान दिलाने के लिए बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया है। यह बुन्देलखंड एक्सप्रेस चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर इटावा के कुदरेल में मिला है। जालौन से 195 किलो मीटर की दूरी पर रोड धंस गया है। पहली ही बारिश के बाद सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं सपा अध्यक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है।
जालौन जिले के छिरिया सलेमपुर गांव के पास तकनीकी खामी उभर कर सामने आ गयी जिसकी मरम्मत का काम तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में शुरू हो गया है। विश्वस्त सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि एक्सप्रेस वे पर कुछ तकनीकी खामी देखने को मिली है जिसे दूर किया जा रहा है। गौरतलब है कि चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे का निर्माण 28 माह के रिकार्ड समय में पूरा किया गया है।
यह भी पढ़ें:-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखी यह बात