Video: कैंसर से जूझ रहे बच्चे को स्कूल में मिला सरप्राइज, क्लासमेट्स संग टीचर्स ने भी मुंडवाया सिर

Video: कैंसर से जूझ रहे बच्चे को स्कूल में मिला सरप्राइज, क्लासमेट्स संग टीचर्स ने भी मुंडवाया सिर

ब्राजील। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक बच्चे को उसके दोस्तों ने सप्राइज दिया। इस इमोशनल करने वाले सप्राइज को पाकर उस बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दे कि उसके सभी क्लासमेट्स ने उसका साथ देने के लिए अपने सिर के बाल शेव कर लिए। View this post on Instagram …

ब्राजील। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक बच्चे को उसके दोस्तों ने सप्राइज दिया। इस इमोशनल करने वाले सप्राइज को पाकर उस बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दे कि उसके सभी क्लासमेट्स ने उसका साथ देने के लिए अपने सिर के बाल शेव कर लिए।

जिसका वीडियो को गुडन्यूज मूवमेंट के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है और अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि यह वायरल वीडियो कहां का है यह अब तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन कमेंट्स में एक यूजर ने बताया है कि यह वाकया ब्राजील के एक स्कूल का है।

जिसका वीडियो गुडन्यूज मूवमेंट के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया जा चुका है। आपको बता दें कि अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में साफ देखा जा रहा कि जैसे ही उसके क्लासमेट्स लड़के का ट्रीटमेंट में उसका हौसला बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।

पोस्ट के मुताबिक, कैंसर से जूझ रहे इस लड़के का ट्रीटमेंट शुरू ही हुआ था। उसके क्लासमेट्स ने उसका हौसला बढ़ाने के लिए उसे सप्राइज देने की योजना बनाई। जब लड़का स्कूल आया तो क्लासमेट्स और कुछ टीचर्स ने उसके सामने अपने सिर को मुंडवाया। अपने दोस्तों की ऐसी कोशिश देखकर लड़के के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई।

पोस्ट का कैप्शन दिया गया है कि “no one fights alone” (इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं) एक खूबसूरत और प्रेरणा देने वाला सप्राइज।’ इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले लोगों ने इसे एक खूबसूरत वाकया बताया है।

ये भी पढ़ें:- रूस से ज्यादा से ज्यादा डीजल खरीदना चाहता है ब्राजील: विदेश मंत्री फ्रांका