बरेली: अब लेखपाल करेंगे प्रधानमंत्री आवासों का सर्वे- डीएम

बरेली: अब लेखपाल करेंगे प्रधानमंत्री आवासों का सर्वे- डीएम

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने वाले लोगों का अब सर्वे किया जाएगा। जिसका कार्य लेखपाल के द्वारा कराया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिया है कि इसका सारा डाटा उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध कराए जाए। बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व रिवालिंग फंड समूहों की …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने वाले लोगों का अब सर्वे किया जाएगा। जिसका कार्य लेखपाल के द्वारा कराया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिया है कि इसका सारा डाटा उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध कराए जाए। बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व रिवालिंग फंड समूहों की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को बैंक से क्यूआर कोड उपलब्ध कराने में प्रगति लाई जाए। उन्होंने शहर मिशन प्रबंधक को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवालिंग फंड समूहों की महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं की सिलाई, कढ़ाई तथा जरी -जरदोजी आदि काम करने वाली महिलाओं को कार्य दिया जाए।

जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासों का पूरा डेटा उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध कराया जाए के बारे में कहा। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी बने आवासों को लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति गरीब है उसी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।बैठक में नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएम प्रसाद, परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जीएसटी के दायरे में 24 खाद्य पदार्थ, आदेश का इंतजार