बरेली: बैंक कर्मचारी से नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की एक लाख रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बंधन बैंक के कर्मचारी वसीम से 1 लाख रुपए की लूट हुई। दिन-दहाड़े नकाबपोश 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बंधन बैंक के कर्मचारी वसीम से 1 लाख रुपए की लूट हुई। दिन-दहाड़े नकाबपोश 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरीय पुलिया की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
बरेली पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में थाना फरीदपुर पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। एसएसपी बरेली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं टीमें गठित कर संबंधित को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
बरेली: बंधन बैंक के कर्मचारी वसीम से 1 लाख रुपए की लूट, दिन-दहाड़े नकाबपोश 4 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरीय पुलिया की घटना. @bareillypolice pic.twitter.com/VaWfoNsvoU
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 11, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: बकरीद पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गुरुद्वारे में फेंकी मांस की थैली, CCTV फुटेज को दिया चकमा