अयोध्या में ईद-उल-अजहा का मनाया गया त्योहार, अमन चैन कायम रहने की मांगी दुआएं

अयोध्या। ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गंगा जमुनी तहजीब के जिले अयोध्या में बदरा तो नहीं पर्व पर बधाईयाँ बरस रही है। सभी धर्मों के लोग खुले दिल से एक दूसरे को बधाईयाँ दे रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सोशल मीडिया पर बधाईयों के साथ …
अयोध्या। ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे जिले में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गंगा जमुनी तहजीब के जिले अयोध्या में बदरा तो नहीं पर्व पर बधाईयाँ बरस रही है। सभी धर्मों के लोग खुले दिल से एक दूसरे को बधाईयाँ दे रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सोशल मीडिया पर बधाईयों के साथ सौहार्द भरे संदेश चल रहे। हिन्दू समाज के लोग मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद दे रहे हैं।
वहीं सोहावल क्षेत्र में कई दर्जन स्थानों पर ईद उल अज़हा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस मौके पर सब लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हुए देश में अमन चैन कायम रहने की दुआएं मांगी।
रौनाही में सुबह 6:30 बजे नमाज अदा की गई। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख फ़िरदौस खान, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, रौनाही ग्राम सभा के प्रधान खुर्शीद अहमद खान ने बधाई देते हुए कहा कि इस मुबारक मौके पर यही दुआ है कि पूरे देश में अमन, चैन, भाईचारा कायम रहे और सब के जीवन में खुशहाली आए। वहीं पूराबाजार, गोसाईगंज, बीकापुर, रूदौली समेत सभी क्षेत्रों में पर्व का उल्लास छाया है।
पढ़ें-अयोध्या: अमन की दुआओं के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज