BSNL: बीएसएनएल में नौकरी का झांसा देकर 5 लाख ठगे, थमाया जाली नियुक्ति पत्र
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। भारत संचार निगम लिमिटेड में नौकरी का झांसा देकर छात्र से 5 लाख रुपये ठग लिए। नियुक्ति पत्र लेकर वह ज्वाइनिंग करने पहुंचा तब जालसाजी का पता चला। पीड़ित ने हसनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मूल रूप से देवरिया निवासी शुभम सिंह बीबीडी कॉलेज के पास रह कर पढ़ाई करता है। उसने बताया कि पिछले वर्ष फरवरी में दोस्त के पास लखनऊ विवि के पास लल्ला टी स्टॉल पर गया था। वहां महाराष्ट्र के मो. इस्माइल से मुलाकात हुई। उसने खुद को दिल्ली में बीएसएनएल का अधिकारी बताकर ऑपरेटर पद पर भर्ती का झांसा दिया।
कोटे से नौकरी में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आने की बात कही। 2.50 लाख रुपये पहले और 2.50 लाख नियुक्ति के बाद देने की बात कही। उसने 15 अप्रैल को शैक्षिक दस्तावेज के साथ 2.50 लाख रुपये ले लिए। बताया कि 6 माह बाद नियुक्ति पत्र आ जाएगा। 11 नवंबर को फोन कर बुलाया और नियुक्ति पत्र देकर 2.50 लाख रुपये और ले लिए।
शुभम नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचा तब फर्जीवाड़े का पता चला। पीड़ित ने हसनगंज कोतवाली में शिकायत की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मो. इस्माइल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:-06 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा, जानें वजह