अमरावती हत्याकांड: सात आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेजा गया

मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने गुरुवार को अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में सात आरोपियों को 15 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। …
मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने गुरुवार को अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में सात आरोपियों को 15 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती में 21 जून को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कोल्हे की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
केंद्रीय एजेंसी द्वारा दो जुलाई को मामले को अपने हाथ में लेने से पहले उन्हें पहले महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हिरासत आवेदन में अदालत को बताया गया कि महाराष्ट्र में आरोपी के परिसरों से तलाशी के दौरान नफरत भरे संदेश, चाकू, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तर्क दिया कि जिस तरह से कोल्हे को मारा गया था, उससे प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि हत्यारे आत्मप्रेरित हो सकते हैं।जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उनका आईएसआईएस सहित विदेशी आतंकी समूहों से कोई संबंध है, इसलिए उन्हें एनआईए की हिरासत में भेजा जाना चाहिए जिस पर अदालत ने सहमति जताई ।
ये भी पढ़े – हरियाणा : जींद में अवैध दवा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो हिरासत में