आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को 1,774 करोड़ रुपये की लागत वाली 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मोदी आज दोपहर बाद दिल्ली से वाराणसी पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर खुशी का इजहार करते हुए …

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को 1,774 करोड़ रुपये की लागत वाली 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मोदी आज दोपहर बाद दिल्ली से वाराणसी पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे काशी की विकास यात्रा को नयी गति मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी काशी में ‘नए भारत के शिल्पकार’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

वाराणसी में आज आपके द्वारा होने जा रहे लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को नया विस्तार मिलेगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज काशी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर आयोजित ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ व एलटी कॉलेज स्थित ‘अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई’का उद्घाटन करेंगे। वहीं, काशी वासियों को 1,774 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाराणसी के लिये दिल्ली से रवाना होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “वाराणसी में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिये रवाना हो रहा हूं। काशी वासियों के बीच रहने का अलग ही आनंददायक अनुभव होता है। दोपहर बाद दो बजे अक्षयपात्र मिड डे मील किचिन का शुभारंभ होगा। इसकी क्षमता एक लाख बच्चों के लिये भोजन बनाने की है, जिससे बहुत से छात्र लाभान्वित होंगे।”

पढ़ें-बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी ने किया 148.85 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण

ताजा समाचार

अमेरिका को 40,000 टन झींगा भेजने को तैयार भारत, शुल्क बढ़ोतरी में रोक के बाद लिया फैसला 
कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...