24 अप्रैल को निराला नगर के मैदान से गरजेंगे PM Modi; अधिकारियों ने किया निरीक्षण, BJP पदाधिकारियों ने रूपरेखा तय की...

डीएम, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ किया मैदान का निरीक्षण

24 अप्रैल को निराला नगर के मैदान से गरजेंगे PM Modi; अधिकारियों ने किया निरीक्षण, BJP पदाधिकारियों ने रूपरेखा तय की...

कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को निराला नगर मैदान से गरजेंगे। उनका शहर में प्रस्तावित कार्यक्रम लगभग तय है। शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के साथ निराला नगर मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, भाजपा ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने शहर आ सकते हैं। प्रशासन इसको लेकर तैयारियां कर रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को शहर आकर मेट्रो के द्वितीय फेस के भूमिगत सेक्शन में मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नव निर्मित पनकी पावर हाउस एवं नवेली पावर प्लांट का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री निराला नगर के रेलवे मैदान में इसी दिन एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पार्किंग, हैलीपैड, लोगों के बैठने व खड़े होने की व्यवस्था साथ ही अधिकारियों ने प्रवेश और निकास द्वार को लेकर चर्चा की। 

वहीं, भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने एक बैठक की जिसमें नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। प्रकाश पाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये आगामी दिनों में एक विस्तृत और बड़ी तैयारी बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

जिसमें कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, संत विलास शिवहरे, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप, सुनील तिवारी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

16 को योगी कर सकते हैं समीक्षा

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। इसके लिए वह सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सकते हैं। योगी के दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन