बरेली: सिपाहियों ने ग्रामीणों से की मारपीट, इंस्पेक्टर हो गए खामोश

बरेली: सिपाहियों ने ग्रामीणों से की मारपीट, इंस्पेक्टर हो गए खामोश

अमृत विचार, बरेली। शराब के नशे में दो सिपाहियों ने गांव में घुसकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की और उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ितों ने किसी तरह से भागकर खुद को बचाया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसएचओ से की तो उन्होंने सिपाहियों पर कार्रवाई की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे …

अमृत विचार, बरेली। शराब के नशे में दो सिपाहियों ने गांव में घुसकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की और उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ितों ने किसी तरह से भागकर खुद को बचाया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसएचओ से की तो उन्होंने सिपाहियों पर कार्रवाई की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय में इसकी शिकायत की है। एसपी ग्रामीण ने सीओ को मामले के जांच के आदेश दिए है।

शेरगढ़ के गांव कुड़का निवासी धर्मवीर, मानसिंह, रामसेवक, महेंद्र पाल, राधेश्याम, रामबहादुर, बद्रीप्रसाद और दिनेश अपने अन्य साथियों के साथ बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंचे। सभी ने बताया कि 2 जुलाई की शाम वह अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठे थे। इसी बीच दो सिपाही वहां पर नशे में पहुंचे और उन सब के साथ मारपीट की। साथ ही जेल भेजने की धमकी दी। किसी तरह से उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई।

ये भी पढ़ें- बरेली: विकास के पथ पर सुरक्षित फर्राटा भरने की राह ताक रहे किला और हार्टमैन पुल