बरेली: उदयपुर की घटना को लेकर संस्थाओं के पदाधिकारियों में आक्रोश, एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया की हत्या के विरोध में विभिन्न संस्थाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय को ज्ञापन दिया। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के महामंत्री दीपक पाठक व अनिल मुनि ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में हत्यारों को फांसी व मृतक के परिजनों को …
बरेली, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया की हत्या के विरोध में विभिन्न संस्थाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय को ज्ञापन दिया। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के महामंत्री दीपक पाठक व अनिल मुनि ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में हत्यारों को फांसी व मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। राष्ट्रीय हनुमान दल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भी ज्ञापन दिया गया। देवदत्त शर्मा, राजवीर मौर्य, यशराज सक्सेना, शिवा ठाकुर, वंश उपाध्याय, शशि कपूर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: नरमू ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन