लखनऊ : कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर से टकराया डीसीएम

लखनऊ : कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर से टकराया डीसीएम

लखनऊ : राजधानी में शहीद पथ पर तड़के सड़क हादसे में एक डीसीएम अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए कंटनेर में जा घुसी। डीसीएम ड्राइवर स्टेयरिंग के पास दब गया। इस भयावह हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए। इस दुर्घटना की वजह से हाइवे …

लखनऊ : राजधानी में शहीद पथ पर तड़के सड़क हादसे में एक डीसीएम अनियंत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए कंटनेर में जा घुसी। डीसीएम ड्राइवर स्टेयरिंग के पास दब गया। इस भयावह हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए। इस दुर्घटना की वजह से हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को किनारे किया।

बता दें कि विभूतिखंड क्षेत्र की समिट बिल्डिंग के पास कानपुर नगर की तरफ से आ रही डीसीएम से यह हादसा हुआ। विभूतिखंड थाना प्रभारी डॉ.आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि डीसीएम के आगे चल रहे कंटेनर ने ब्रेक पर पैर रख दिया। जिस वजह से डीसीएम ड्राइवर संतुलन खो बैठा।

इसके बाद के डीसीएम ने कार को टकर मारते हुए कंटेनर से टकरा गई। इस दुर्घटना में डीसीएम ड्राइवर अंकित पाल (22) की घटनास्थल पर मौत हो गई। अंकित कानपुर देहात के तिलियानी मनड़ा का निवासी था।

वहीं कार ड्राइवर भी इस हादसे में जख्मी हो गया। उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस दुर्घटना की वजह से शहीद पथ पर जाम की स्थित बन गई। सुबह 11 बजे विभूतिखंड पुलिस फोर्स के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से किनारे किया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका।

समिट बिल्डिंग के चौकी प्रभारी यशवंत सिंह के मुताबिक, कंटेनर और डीसीएम की टक्कर के बाद हाइवे पर करीब एक किलोमीटर तक जाम लग गया। पिकअप समेत दुर्घटना ग्रस्त सभी वाहनों क्रेन की मदद से थाने के पास खड़ा करवाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भयानक हादसा, चलती बस का निकला पहिया, 26 यात्री घायल