मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान व नौकुचियाताल में हेलीपोर्ट प्रस्तावित

मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान व नौकुचियाताल में हेलीपोर्ट प्रस्तावित

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद में छह नए हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण  व सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही हेलीपोर्ट बनाने का काम शुरू होगा। बुधवार को शिविर कार्यालय में हेलीपोर्ट को लेकर हुई समीक्षा बैठक में डीएम गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को ज्यादा से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जनपद में छह नए हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण  व सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही हेलीपोर्ट बनाने का काम शुरू होगा।

बुधवार को शिविर कार्यालय में हेलीपोर्ट को लेकर हुई समीक्षा बैठक में डीएम गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए जनपद में मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान व नौकुचियाताल में हेलीपोर्ट प्रस्तावित है।

जहां-जहां पर्यटकों की आवाजाही बहुत ज्यादा है या पर्यटन वाले इलाकों का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा सकता है, ऐसी जगहों पर हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमूमन हेलीकॉप्टर को खड़े करने की जगह को हेलीपैड कहा जाता है और जहां एक या एक से अधिक हेलीपैड होते हैं उस स्थान को हेलीपोर्ट कहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकांश जगहों पर भूमि चिन्हीकरण किया जा चुका है और सर्वे का कार्य कराया गया है।