मुरादाबाद : ‘बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने से समाज का हो रहा विकास’

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिव एजूकेशन फाउंडेशन व एमजे एकता पब्लिक स्कूल लालपुर गंगवारी ने संयुक्त रूप से इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने वाली प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने से समाज का विकास …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शिव एजूकेशन फाउंडेशन व एमजे एकता पब्लिक स्कूल लालपुर गंगवारी ने संयुक्त रूप से इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने वाली प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने से समाज का विकास हो रहा है।
एमजे एकता पब्लिक स्कूल लालपुर गंगवारी में आयोजित सम्मान समारोह में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्कूल बैग देने के साथ ही मिठाई खिला कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मुहम्मद जावेद ने कहा कि दो दशक पहले गांव में बालिका शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने में प्राइवेट स्कूलों की अहम भूमिका रही है।
प्राइवेट स्कूलों के अध्यापक घर-घर जा कर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते थे। कम फीस में बालिकाओं को पढ़ाते थे। इनमें बहुत से विद्यालय ऐसे भी थे जो बालिकाओं को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराए जिससे आज ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला। इसका असर अब देखने को मिल रहा है कि बालिकाएं बेहतर अंकों से परीक्षा में पास हो रही हैं।
उन्होने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करना एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम में स्वादेकीन, सारिया, इल्मा, नाजुक, आलम जहां, शिफा, फिजा, बुशरा, जेहरा, शहरबानो, नूरे अक्शा, सानिया, रूखसार आदि को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। रहेमीन जहां ने कहा कि बालिका शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव हुआ है। इस दौरान आफिया रानी, नूरे शबा ने भी अपनी बात रखी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शिवसेना ने उठाई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन