बरेली: सिंचाई विभाग को सख्त निर्देश, हेड से टेल तक पहुंचाएं पानी

बरेली, अमृत विचार। सर्किट हाउस में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले की नहर, रजबहा और माइनर का ब्यौरा चेक किया। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जलशक्ति …
बरेली, अमृत विचार। सर्किट हाउस में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने शनिवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले की नहर, रजबहा और माइनर का ब्यौरा चेक किया। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा टेल तक समय पर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है। रबी और खरीफ की फसल में पानी की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग रोस्टर जारी किए जाते हैं, लेकिन पानी की उपलब्धता टेल तक उसके हिसाब से नहीं हो पाती है। अधिकारी टेल भाग को गीला करके फीडिंग दिखा देते हैं, जबकि सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि हर हाल में टेल तक पानी निर्धारित समय के अंदर पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि नमामि गंगे, भूगर्भ जल व लघु सिंचाई की एक-एक योजना की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। सरकार की प्राथमिकता के तहत 100 दिन के कार्य का लक्ष्य तय करके उसे भी पूरा किया जाए। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की प्रगति देखी।
जिले में नहर, रजबाह, तैनात जेई, एई, सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल और टेल भाग के एक किसान का मोबाइल नंबर समेत अधिकारियों से डाटा मांगा है। सिचाई मंत्री अंतिम छोर पर बैठे किसान से कभी भी संपर्क कर टेल तक पानी पहुंचने और पानी की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, सर्किट हाउस में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने भी जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की और कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसानों की आय दोगुनी करने को सिगमा कार्यक्रम लॉन्च